दिल्ली में डेंगू ने फिर पसारे पैर, 9 मामले आए सामने

Monday, May 13, 2019 - 09:30 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में इस साल डेंगू के कम से कम नौ मामले सामने आए हैं। सोमवार को जारी नगर निगम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। आमतौर पर डेंगू के मामले जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं। दक्षिण दिल्ली नगर निगम द्वारा एकत्र आंकड़ों के अनुसार पिछले साल डेंगू के 2,798 मामले सामने आए थे और इस बीमारी के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी। दक्षिण दिल्ली नगर निगम इस संबंध में शहर के आंकड़े एकत्र करता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल मई में एक, अप्रैल में दो, मार्च में चार और फरवरी तथा जनवरी में एक एक मामला दर्ज किया गया।

इस साल 11 मई तक मलेरिया के चार मामले सामने आए हैं। अप्रैल में एक और मई में तीन मामले सामने आए हैं। वहीं इस साल अब तक चिकनगुनिया के पांच मामले दर्ज किए गए हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है कि वे अपने आसपास मच्छरों के लार्वा को नहीं पनपने दें और पूरी बांह के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का उपयोग करें। इस्तेमाल नहीं होने पर वाटर कूलर को सुखाने की भी सलाह दी गई है।

shukdev

Advertising