FY24 में बिके 9.44 लाख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, बीते वर्ष के मुकाबले हुआ 30% का इजाफा

Thursday, Apr 04, 2024 - 05:05 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। वाहन पोर्टल के अनुसार, वित्तीय वर्ष-24 में देश में 9.44 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की सेल की गई, जो वित्तीय वर्ष-23 में बेचे गए 7.28 यूनिट्स के मुकाबले 30% ज्यादा है।


पिछले महीना इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए काफी अच्छा रहा। इस दौरान कुल 1,36,559 इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की बिक्री हुई। 


कैसे बढ़ी बिक्री ?


31 मार्च 2024 को FAME सब्सिडी का दूसरा चरण खत्म हुआ है और इस दौरान बहुतायत इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं ने अपने वाहनों पर भारी छूट भी दी थी। सब्सिडी का लाभ उठाते हुए कम खर्च में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का यह आखिरी मौका था। यही कारण है कि लोगों ने इस महीने जमकर इलेक्ट्रिक वाहन खरीदे हैं।

Parminder Kaur

Advertising