विदेश से अब तक 8900 ऑक्सीजन सांद्रक और 5043 सिलेंडर मिले : सरकार

Monday, May 10, 2021 - 09:56 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच दुनिया के कई देशों से मदद पहुंच रही है । विदेशी मदद के तहत अब तक 5,043 ऑक्सीजन सिलेंडर, 18 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और रेमडेसिविर दवा की लगभग 3.4 लाख शीशियां प्राप्त हो चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

मंत्रालय ने बताया कि इस मदद को 27 अप्रैल से नौ मई के बीच विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को दे दिया गया है। वक्तव्य के मुताबिक ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका से मिली मदद के तहत नौ मई को 1000 वेंटिलेटर, 2267 ऑक्सीजन सांद्रक, 10,000 ऑक्सीमीटर और 200 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 27 अप्रैल से नौ मई के बीच विभिन्न प्रदेशों को सड़क अथवा हवाई मार्ग के जरिए 8,900 ऑक्सीजन सांद्रक, 5,043 ऑक्सीजन सिलेंडर, 18 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 5,698 वेंटिलेटर और रेमडेसिविर दवा की करीब 3.4 लाख शीशियां पहुंचा दी गई हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि विदेशी मदद का प्रभावी रूप से विभिन्न प्रदेशों को तत्काल आवंटन और सुव्यवस्थित वितरण करने के लिए एक सतत प्रक्रिया अपनाई जा रही है। विदेशी सहायता के वितरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक समन्वयक इकाई का गठन भी किया है।

गौरतलब है कि कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे भारत की मदद के लिए दुनिया के कई देश आगे आकर मदद कर रहे हैं। सरकार का दावा है कि केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के तहत एक सुव्यवस्थित और सुचारू तंत्र के माध्यम से विदेशी सहायता को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंचाया गया है।
 

Pardeep

Advertising