87 वर्षीय महिला का कमाल, मोदी का सपना साकार करने के लिए खुद ही बना रही शौचालय

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 03:30 PM (IST)

ऊधमपुर: जम्मू की 87 वर्षीय महिला की इन दिनों राज्य में काफी छाई हुई है। इलाके के आसापास के लोग भी महिला के कारनामे को देख काफी तारीफ कर रहे हैं। कई लोग तो बुजुर्ग महिला को अपना रोल मॉडल तक मानने लगे हैं। इस बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहीम में सहयोग देने और उनका सपना साकार करने के लिए खुद ही शौचालय बना रही है। बुजुर्ग महिला राक्खी चाहती है कि उनका गांव भी खुले में शौच से मुक्त हो। राक्खी ने कहा कि वह खुश है कि देश के पीएम की किसी मुहीम में सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने घर के पास शौचालय बनाना चाहिए हमारा गांव भी स्वच्छ बने।
PunjabKesari
उन्होने कहा कि पहले उन्हें खुले में शौच जाने के दुष्प्रभावों की जानकारी नहीं थी लेकिन जब इसके बारे में पता चला तो समझ में आया कि हम अपने आने वाले भविष्य को भी खतरे में डाल रहे हैं। बुजुर्ग महिला ने खुद ही ईंटों को जोड़ कर आधी दीवार खड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि मेरे पास पैसे नहीं है इसलिए किसी की मदद लेने की बजाए खुद ही शौचालय बनाने में जुट गई। 87 वर्षीय राक्खी ने कहा कि सात दिनों में हमारा टॉयलेट बनकर तैयार हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News