तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव में 845 उम्मीदवार मैदान में

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2019 - 09:00 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के चतुष्कोणीय मुकाबले में कुल 845 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं। वहीं राज्य की 18 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों में 269 उम्मीदवारों ने नामांकन दायर किया है।राज्य में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए एक साथ मतदान होगा।

तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने शुक्रवार को नाम वापस लेने की आखिरी तारीख बीतने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की। लोकसभा चुनाव के लिए 92 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद 845 प्रत्याशी मैदान में हैं।
 

अंतिम सूची के अनुसार 1576 नामांकन पत्र दायर किए गए, जिनमें से 937 वैध पाए गए। अब 845 उम्मीदवारों में 779 पुरुष और 65 महिलाएं हैं। थर्ड जेंडर ने भी एक नामांकन दायर किया है। करूर से सबसे अधिक 42 लोगों ने नामांकन दाखिल किये हैं जबकि नीलगिरि निर्वाचन क्षेत्र से केवल 10 लोगों ने ही पर्चा दाखिल किया है। तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होगा।  

      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News