मलेरिया से 81 प्रतिशत मौतों वाले चार देशों में भारत शामिल

Tuesday, Dec 13, 2016 - 10:34 PM (IST)

नई दिल्ली : विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचआे) ने कहा कि भारत उन चार देशों में शामिल है जिनमें मलेरिया के विषाणु (प्लास्मोडियम विवैक्स) के कारण करीब 81 प्रतिशत मौतें होती हैं। संगठन ने कहा कि भारत में 18 करोड़ से अधिक लोग मलेरिया के बड़े जोखिम में हैं।

संगठन की ‘विश्व मलेरिया रिपोर्ट 2016’ में कहा गया कि मलेरिया नियंत्रण के लिए सतत एवं पर्याप्त फंडिंग ‘‘गंभीर’’ चुनौती है। इसमें कहा गया कि वर्ष 2000 और 2010 के बीच मलेरिया से लडऩे के लिए वैश्विक निवेश में तेजी से बढोत्तरी हुई, लेकिन उसके बाद फंडिंग में इजाफा नहीं हुआ।

रिपोर्ट मे कहा गया कि चार देशों (इथोपिया, भारत, इंडोनेशिया और पाकिस्तान) से मलेरिया के करीब 78 प्रतिशत मामले आते हैं। पिछले साल मलेरिया से कुल जितनी मौतें हुई इन चार देशों में उनमें से अनुमानित 81 प्रतिशत मौतें हुई थीं। पिछले साल 18 करोड़ 35 लाख 47 हजार 74 लोग मलेरिया के बड़े जोखिम मंे थे। 

Advertising