महाराष्ट्र: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 809 नए मामले, उपचार से गुजर रहे हैं 4,765 मरीज

Monday, Dec 27, 2021 - 06:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मुम्बई में सोमवार को कोविड-19 के 809 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 7,71,921 हो गयी तथा तीन और रोगियों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 16,373 तक चला गया। बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि वैसे आज के नये मामले रविवार के 922 नये मामलों से कम हैं।

उन्होंने बताया कि दिन में 335 रोगियों को छुट्टी दे दिये जाने के बाद महानगर में इस वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7,48,199 हो गयी है जबकि फिलहाल 4,765 रोगी उपचाराधीन हैं। बीएमसी का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 43,383 नमूनों की जांच की गयी है और अबतक यहां 1,34,92,241 कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं। महानगरपालिका ने यह भी बताया कि 20-26 दिसंबर के दौरान संक्रमितों की संख्या दुगना होने का समय 967 दिन है तथा संक्रमण से उबरने की दर 97 प्रतिशततथा संक्रमण की वृद्धि दर 0.07 प्रतिशत है।

ओमिक्रॉन के 141 संक्रमितों साथ दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कुल संक्रमितों की संख्या 598 हो गई है। ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में दिल्ली ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में अब सबसे अधिक 142 मामले हो गए हैं। वहीं महाराष्ट्र 141 संक्रमितों के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है। इसके अलावा गुजरात(49), तेलंगाना(44), केरल (57), तमिलनाडु(34), कर्नाटक(38),राजस्थान(43), हरियाणा(10), मध्यप्रदेश(9),ओडिशा(8), आंध्र प्रदेश(6), प. बंगाल(6), जम्मू-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(3), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1), हिमाचल(1) में भी ओमिक्रॉन का मामला सामने आया है। 

 

 

rajesh kumar

Advertising