सरकार की नजर-ए-इनायत को तरस रहा है रियासी का यह इस 80 वर्ष पुराना स्कूल

Tuesday, May 14, 2019 - 04:21 PM (IST)

जम्मू : रियासी जिले  के दूर-दराज गांव कुंदरा में एक अस्सी वर्ष पुराना स्कूल है। इस स्कूल की हालत ऐसी है कि इसे देखकर ही शिक्षा व्यवस्था का अन्दाजा साफतौर पर लगाया जा सकता है। यह गांव रियासी से करीब चालीस किलोमीटर दूर है और दसवीं पास करने के बाद यहां के छात्रों को करीब 70 से 80 किलामीटर दूरी तय करके उच्च शिक्षा के लिए जाना पड़ता है। लोगों की मांग है कि स्कूल को अपग्रेड करके इसकी दशा को सुधारा जाए।


गांव की आबादी करीब 1200 के करीब है। इसमें चार पंचायतें आती हैं और यहां के साठ से अधिक बच्चे हर रोज रियासी जाते हैं पढऩे के लिए। बात अगर हाई स्कूल की जाए तो इसे प्राइमरी स्कूल के तौर पर 1929 में स्थापित किया गया था, फिर 1977 में इसे मिडिल स्कूल बनाया गया और 1985 में इसे हाई स्कूल बनाया गया। स्कूल के टूटे दरवाजे, खंडहर दीवारें और टूटा-फूटा फर्निचर स्कूल की दशा को बयान करने के लिए काफी है।


इस बारे में रियासी की डिप्टी मेयर का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही इस पर काम होगा।  
 

Monika Jamwal

Advertising