80 वर्षीय बुजुर्ग ने पार की क्रूरता की सारी हदें, 4 वर्षीय बच्ची को बनाया अपना शिकार
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बुलंदशहर के नरसेना इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 80 वर्षीय बुजुर्ग पर चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
शनिवार शाम को नरसेना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक चार साल की बच्ची खेलते समय लापता हो गई, जब परिवार वालों ने बच्ची की तलाश की, तो उन्हें पास में रहने वाले सागर नामक 80 वर्षीय व्यक्ति के घर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। परिवार वालों ने सागर को बच्ची के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया। बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है और उसके निजी अंगों से खून बह रहा था।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को मेडिकल जांच और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। आरोपी से पूछताछ की गई और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।