पशु तस्करों ने भारत- बांग्लादेश सीमा पर बनाई 80 मीटर लंबी सुरंग

Wednesday, Apr 26, 2017 - 07:17 PM (IST)

किशनगंज : बिहार में किशनगंज जिला मुख्यालय  से लगे चोपड़ा- फतेहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) इलाके में भारत- बंग्लादेश सीमा पर करीब 80 मीटर लंबा सुरंग मिली है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक देवी शरण सिंह ने  बताया कि भारत- बांग्लादेश सीमा पर फैंसिंग तार लगने के बाद मवेशी तस्करों ने तस्करी का नया रास्ता तैयार किया है। मामले को लेकर बीएसएफ काफी सख्त है और सभी आला अधिकारी सीमा पर कैंप कर इसकी विभिन्न बिंदुओं की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इतनी लंबी सुरंग कुछ दिनों में नहीं खोदी जा सकती है और यह कार्य पिछले कई माह से रात के अंधेरे में किए जाने की आशंका है। सिंह ने बताया कहा कि सुरंग मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले का नेतृत्व गुप्तचर इकाई के उप समादेष्टा पी. के. रंजन कर रहे थे। ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि उक्त सुरंग को बनाने में दोनों देशों के तस्कर सिंडिकेट की संलिप्त हो सकते हैं। 

Advertising