80 नशा तस्कर किए गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:01 PM (IST)

चंडीगढ़, 7 अक्तूबर:(अर्चना सेठी) राज्य में नशे के पूर्ण उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम के 220वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 343 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पूरे राज्य में 53 एफ.आई.आर. दर्ज की गईं और 80 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह अभियान के दौरान अब तक गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 32,196 तक पहुंच गई है।
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 505 ग्राम हेरोइन, 50 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 8,840 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, डिप्टी कमिश्नरों और एस.एस.पीज़ को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशा विरोधी युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की है।
इस अभियान के दौरान 67 गज़टेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 343 स्थानों पर छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि दिनभर चले इस विशेष अभियान में पुलिस टीमों ने 358 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।
यह बताना आवश्यक है कि पंजाब सरकार ने राज्य से नशे के उन्मूलन के लिए तीन-स्तरीय रणनीति — प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), नशामुक्ति (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) — लागू की है। इसी रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने आज 29 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार के लिए तैयार किया है।