कर्नाटक में मिड डे मील खाने से 80 बच्चे बीमार

Wednesday, Jun 27, 2018 - 06:38 PM (IST)

बेंगलुरु : कर्नाटक में तुकामुरु तालुक के सूयालाहल्ली क्षेत्र में बुधवार को एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील का खाना खाने के बाद करीब 80 बच्चे बीमार हो गए। पुलिस ने बताया कि विद्यालय में पहली से सातवीं कक्षा में पढऩे वाले बच्चे मध्याह्न भोजन योजना के तहत दिया जाने वाला दोपहर का भोजन करने के बाद बीमार हो गए। भोजन करने के बाद बच्चों ने उल्टी होने और असहज महसूस होने की शिकायत की जिसके बाद बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार करीब 45 बच्चों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि शेष बच्चों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। भोजन को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही सही वजह पता चल सकेगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Punjab Kesari

Advertising