8 साल का बच्चा बना 1 दिन का पुलिस कमिशनर(VIDEO)

Wednesday, Dec 16, 2015 - 01:30 PM (IST)

हैदराबाद: हैदराबाद का रहे वाला 8 साल का एम रूप अरुणा थैलेसीमिया से ग्रसित है। उसकी इस बीमारी के चलते हैदराबाद पुलिस ने उसे 1 दिन के लिए पुलिस कमश्निर बनाया है। एम रूप ने बताया कि वह पुलिस कमश्निर बनकर बेहद खुश है और अपराध को नियंत्रण करना चाहता है।  

बता दें कि थैलेसीमिया बीमारी से शरीर की हीमोग्लोबिन निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण रक्तक्षीणता के लक्षण प्रकट होते हैं। इसकी पहचान तीन माह की आयु के बाद ही होती है। इसमें रोगी बच्चे के शरीर में रक्त की भारी कमी होने लगती है जिसके कारण उसे बार-बार बाहरी खून चढ़ाने की आवश्यकता होती है।

Advertising