निकाय चुनाव : कश्मीर में पहले चरण में महज 8.3 प्रतिशत मतदान

Monday, Oct 08, 2018 - 07:31 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में आतंकवाद प्रभावित कश्मीर घाटी में महज 8.3 फीसदी मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को कहा कि करगिल में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान हुआ। घाटी में 83 वार्डों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ। अधिकारी ने कहा कि कुल 84,692 मतदाताओं में से सिर्फ  7,057 मतदाता उन वार्डों में मतदान के लिए आये जहां सोमवार को चुनाव हुए। मतदान मिलाजुला कर शांतिपूर्ण रहा। जम्मू कश्मीर में शहरी निकाय चुनाव चार चरणों में होंगे जिसमें से पहला चरण सोमवार को संपन्न हुआ।


अधिकारी ने कहा कि करगिल और लेह में भारी मतदान हुआ जहां क्रमश: 78 और 52 फीसदी वोट पड़े। उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा नगर समिति में 36.6 फीसदी वोट पड़े, जबकि हंदवाड़ा निगम समिति में 27.8 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। श्रीनगर नगर निगम के तीन वार्डों के 30, 074 मतदाताओं में से महज 1, 862 मतदाता ही मतदान केंद्र पहुंचे जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे। अधिकारी ने कहा कि बडगाम में 17 फीसदी, अनंतनाग में 7.3 फीसदी, बारामूला में 5.7 फीसदी और बांडीपुरा में 3.3 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। घाटी के 83 वार्डों में ही मतदान हुआ, जबकि 69 वार्डों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। कश्मीर मंडल के 150 मतदान केंद्रों में से 138 को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया था।
 

Monika Jamwal

Advertising