दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर पकड़े गए तबलीगी जमात के 8 लोग, भागना चाहते थे मलेशिया

Sunday, Apr 05, 2020 - 03:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में जहां इन दिनों कोरोना संकट मंडराया हुआ है वहीं तबलीगी जमात से जुड़े लोग आए दिन सरकार और दूसरे लोगों की मुश्किलें बढ़ाते ही जा रहे हैं और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मलेशिया से आए तबलीगी जमात के कुछ लोगों ने रविवार को देश से भागने की कोशिश की लेकिन सतर्कता दिखाते हुए वहां मौजूद अधिकारियों ने उनको दबोच लिया। पर्यटक वीजा पर आए विदेशी जमातियों का वीजा पहले ही रद्द किया जा चुका है और अब इन पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने जमात के आठ सदस्यों को आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा। यह सभी   मलेशिया के हैं और मालिंदो एयर रिलीफ फ्लाइट में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे।

 

वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद उनसे पूछताछ जारी है। नियम के मुताबिक सभी को क्वारंटााइन किया जाएगा। वहीं जानकारी मिली है कि इन सभी ने निजामुद्दीन की मरकज में हिस्सा लिया था। यहां बता दें कि रिलीफ फ्लाइट के तौर पर मेलिंडो एयरवेज की एक फ्लाइट दिल्ली से मलेशिया जाने वाली थी, इसी फ्लाइट में ये आठों संदिग्ध सवार हेने वाले थे। दिल्ली में तबलीगी जमात के मरकज में 2300 के करीब लोगों ने हिस्सा लिया है जिसमें से 500 अस्पताल में हैं और 1800 क्वारंटाइन हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने जांच-पड़ताल में पाया कि इसमें विदेशी मूल के लोग भी थे जिन्होंने देश के कई हिस्सों में सफर किया है।

Seema Sharma

Advertising