US में भारत से लाई लाखों नशीली गोलियां बांटने के आरोप में 8 भारतीय गिरफ्तार

Friday, Sep 13, 2019 - 04:25 PM (IST)

न्यूयॉर्कः अमेरिका में 8 भारतीय-अमेरिकियों को लाखों नशीली गोलियां (ओपियोआइड) अवैध तरीके से भारत से अमेरिका लाने और उनके वितरण के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन लोगों पर नशीली गोलियों को यूएस मेल और अन्य कारोबारी कूरियर के सहारे लोगों के साथ-साथ प्रतिष्ठानों को उपलब्ध कराने का भी आरोप है।

 

न्याय विभाग के मुताबिक 8 आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया। ये सभी क्वीन्स के एक वेयरहाउस से काम करते हैं और वहां दवाईयों को पैक करके उसे पूरे अमेरिका में ग्राहकों को बेचते हैं। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब ट्रंप प्रशासन राज्यों और स्थानीय प्रशासन को इन अवैध गोलियों से निपटने के लिए दो अरब अमेरिकी डॉलर का अनुदान दे रहा है।
 

Tanuja

Advertising