पहली जनवरी से स्पाइस जेट की हैदराबाद से आठ सीधी उड़ानें

Wednesday, Dec 05, 2018 - 10:18 PM (IST)

मुंबई: सस्ती विमानन सेवा देने वाली कंपनी स्पाइस जेट पहली जनवरी से हैदराबाद से कोलकाता, पुणे और कोयंबटूर के लिए आठ सीधी उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इसके अलावा कंपनी बेंगलुरू से कोच्चि, पोर्ट ब्लेयर ओर पश्चिम बंगाल में बागडोरा की अपनी उड़ानों की आवृत्ति भी बढ़ाएगी। साथ ही उसने छह नई मौसमी उड़ाने शुरू करने की भी घोषणा की, जो पांच जनवरी से 28 फरवरी के बीच संचालित की जाएंगी।

बयान के मुताबिक इन सभी उड़ानों को जोडऩे के बाद तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से विभिन्न शहरों के लिए उसकी सीधी उड़ानों की संख्या 41 हो जाएगी। नई सेवाओं के लिए बोइंग 737-800 विमानों को लगाया जाएगा। कंपनी ने हैदराबाद-कोलकाता मार्ग पर शुरुआती पेशकश के तहत 2,699 रुपए के किराए की पेशकश की है, जबकि कोलकाता-हैदराबाद मार्ग पर यह किराया 3,199 रुपए होगा। हैदराबाद-पुणे मार्ग पर शुरुआती किराया 2,429 रुपए और वापसी का किराया 2,209 रुपए होगा। हैदराबाद-कोयंबटूर का किराया 2,809 रुपए से शुरू होगा जबकि वापसी में यह किराया 2,309 रुपए से शुरू होगा।

shukdev

Advertising