गुजरात में 76 लाख से अधिक की नकदी सहित 8 काबू

Friday, Dec 09, 2016 - 03:58 PM (IST)

सूरत : गुजरात में पुलिस ने 3 अलग-अलग स्थानों से लाखों की नकदी बरामद कर एक महिला समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र के नंबर की एक होंडा सिटी कार से 2000 रुपए के 38 बंडल यानी 76 लाख रुपए बरामद किए। इस सिलसिले में कार में सवार एक महिला सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है। आरोपियों से पुछताछ की जा रही है। नोटबंदी के बाद कैश की कमी होने के बावजूद भी इतनी बड़ी मात्रा में नकदी की बरामदगी सें अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

एक अन्य मामले में पुलिस ने उत्तर गुजरात के पाटण जिले में एक कार से 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 9 लाख रुपए बरामद किए। इससे पहले वीरवार शाम पोरबंदर शहर के राणावाव क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से 25 लाख की नकदी बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में एक फरार बैंकर की तलाश की जा रही है।

Advertising