दिल्ली हिंसा के दौरान हुई आगजनी में 79 मकान और 327 दुकानें जलकर खाक

Tuesday, Mar 03, 2020 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि गत सप्ताह उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान हुई आगजनी में 79 मकान और 327 दुकानें जलकर खाक हो गईं। सिसोदिया ने बताया कि पुलिस के अनुसार अभी तक 41 शव बरामद हुए हैं। सोमवार शाम तक प्राप्त आंकड़ों के आधार पर सिसोदिया ने कहा कि आगजनी के कारण 79 मकान पूरी तरह जल गए, 168 मकान गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए जबकि 40 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। 


उप मुख्यमंत्री ने कहा,“मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्री वस्तुस्थिति का जायजा ले रहे हैं। क्षति की समीक्षा के लिए एसडीएम के नेतृत्व में 18 टीमें गठित की गई हैं।” सिसोदिया ने कहा कि अब तक मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपए दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, “जिनके कागजात जल गए हैं उन्हें तत्काल एसडीएम कार्यालय से संपर्क करना चाहिए। आगजनी में जिन छात्रों की पुस्तकें जल गई हैं उनकी सहायता की जाएगी।”
 

shukdev

Advertising