कोरोना के नए मामलों में आई 78 प्रतिशत की गिरावटः स्वास्थ्य मंत्रालय

Friday, Jun 11, 2021 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्कः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में सात मई को कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में प्रतिदिन सामने आने वाले नए मामलों में लगभग 78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है । तीस अप्रैल से छह मई के बीच भारत में साप्ताहिक संक्रमण की दर 21.6 प्रतिशत के साथ चरम पर थी, जिसमें उसके बाद से लगभग 74 प्रतिशत की कमी आ चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चक्र को तोड़ने से स्वास्थ्य ढांचे पर कम दबाव सुनिश्चित होता है, सेवाएं बेहतर होती हैं। भारत में कोविड-19 के हालात स्थिर होते दिख रहे हैं, लेकिन लोगों को उचित व्यवहार और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते रहने की आवश्यकता है। कोविड-19 के प्रसार के आकलन के लिये राष्ट्रीय सीरो सर्वे शुरू करेगी आईसीएमआर। राज्य सरकारों को भी सभी भौगोलिक जानकारियां प्राप्त करने के लिए इसे कराना चाहिये।

Yaspal

Advertising