पिछले 24 घंटों में पुड्डचेरी में सामने आए कोरोना के 78 नए मामले

Sunday, Sep 26, 2021 - 01:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पुड्डचेरी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 78 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान दो लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि इसके बाद कुल संकमितों की संख्या बढ़कर 1,26,090 और मृतकों का आंकड़ा 1838 हो गया है। केन्द्रशासित प्रदेश में कल 4677 स्वाब नमूनों की जांच की गई और इनमें से 78 नमूने पाजिटिव आए। नए मामलों में 50 पुड्डुचेरी क्षेत्र, 19 कराइकल और नौ माहे क्षेत्र से आए हैं तथा यानम क्षेत्र से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इसी अवधि में 107 लोग कोरोना से मुक्त हो गए हैं और उनमें 59 पुड्डुचेरी, कराईकल से 36, यानम से दो तथा माहे से 10 मामले हैं। इस समय पुड्डुचेरी क्षेत्र में 86, कराइकल में 19, यानम में दो और माहे क्षेत्र में दो लोगों का उपचार चल रहा है केन्द्रशासित प्रदेश के अन्य चार क्षेत्रों में 782 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पुड्डुचेरी और कराइकल क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में एक एक व्यक्ति की मौत हो गई। इनमें से एक जगदीशन को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां भी थी और निमोनिया तथा सांस संबंधी बीमारियों की वजह से उनकी शनिवार रात को मौत हो गई। दूसरे मरीज भद्रनिस्सा को मधुमेह और ब्लड प्रेशर की बीमारी थी और उनकी कराईकल सरकारी अस्पताल में मौत हुई। केन्द्र शासित प्रदेश में इस समय 901 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। यहां कोरोना टेस्ट पाजिटविटी दर 1.67 है और मृत्यु दर 1.46 तथा रिकवरी दर 97.83 हैं।

Hitesh

Advertising