तमिलनाडु में कोविड-19 के 759 नए मामले, 4 और मरीजों की मौत

Sunday, Mar 14, 2021 - 11:04 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 759 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 10 दिन में एक ही दिन में सामने आए नए मामलों की सबसे अधिक संख्या रही। नए मामलों में संयुक्त अरब अमीरात से वापस आया एक व्यक्ति भी शामिल है। 

नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 8.60 लाख के करीब पहुंच गई। वहीं, चार और मरीजों ने इस घातक वायरस के चलते दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 12,547 हो गई। तमिलनाडु में पांच मार्च के बाद से रोजाना संक्रमण के 500 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि रविवार को 547 लोग ठीक हुए और अब तक राज्य में 8,42,309 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4,870 मरीज उपचाराधीन हैं। इसके मुताबिक, चेन्नई में सबसे अधिक 294 नए मामले सामने आए। रविवार को चेंगलपेट में कोविड-19 के तीन मरीजों की मौत हुई जबकि चेन्नई में एक मरीज ने दम तोड़ दिया। तमिलनाडु में रविवार को 67,269 नमूनों की जांच की गई। 

Pardeep

Advertising