दिल्ली में कोरोना के नए केसों में गिरावट का सिलसिला जारी, जानें आज कितने मामले आए सामने

Tuesday, Feb 15, 2022 - 08:57 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 756 नए मरीजों की पुष्टि हुई और पांच संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 1.52 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,52,662 हो गए हैं जबकि 26,081 लोगों की जान जा चुकी है।

उसमें बताया गया है कि एक दिन पहले 49,792 नमूनों का परीक्षण किया गया था। सोमवार को 586 मामले मिले थे, चार लोगों की जान गई थी और संक्रमण दर 1.37 प्रतिशत थी। दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट आई है। 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आए थे। शहर में 14 जनवरी को 30.6 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई थी जो महामारी की मौजूदा लहर में सबसे ज्यादा है। भाषा

 

 

rajesh kumar

Advertising