दिल्ली में कोविड के 729 मामले, 2 और मरीजों की मौत, संक्रमण दर 5.57 फीसदी

Sunday, Jul 24, 2022 - 09:22 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 729 नए मरीज मिले तथा दो संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर 5.57 फीसदी पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरे दिन कोविड के 700 से ज्यादा मामले आए। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में कोविड के कुल मामले बढ़कर 19,48,492 पहुंच गए हैं जबकि मृतक संख्या 26,301 हो गई है। 

बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 2696 हो गई है। वहीं 1846 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया है। दिल्ली में एक दिन पहले 13,097 नमूनों की जांच की गई थी। शनिवार को 738 मामले मिले थे और एक मरीज की मौत हुई थी तथा संक्रमण दर 5.04 फीसदी थी। मगर शुक्रवार को संक्रमण दर 4.47 प्रतिशत थी और 712 मामले मिले थे। 

Pardeep

Advertising