एक विवाह ऐसा भी : गया में 70 साल के बुजुर्ग ने 25 वर्षीय लड़की से रचाई शादी, दोनों की थी रजामंदी
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 10:59 AM (IST)
नेशनल डेस्क. बिहार के गया में 70 साल के एक आदमी ने 25 साल की लड़की से निकाह कर लिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। दोनों की रजामंदी और पूरे रीति-रिवाज से निकाह संपन्न हुआ। परिवार और गांववालों के साथ मीडिया वाले भी गवाह बने।
70 साल के बुजुर्ग का नाम मोहम्मद कलीमुल्लाह नूरानी और 25 वर्षीय लड़की का नाम रेशमा परवीन है। रेशमा आमस प्रखंड के हमजापुर वार्ड नंबर 11 के इस्लामनगर की रहने वाली है। 70 साल के बुजुर्ग कलीमुल्लाह नूरानी बैदा गांव के रहने वाले हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी रचाई है। हालांकि, कलीमुल्लाह अपनी उम्र 50 साल बताते दिखे।
इस शादी समारोह में ना बैंड था और ना ही बाजा था। दूल्हा कार से ही अपनी दुल्हन को लेकर अपने गांव के लिए निकल गया। वहीं स्थानीय लोगों ने दुल्हन रेशमा परवीन इस निकाह को लेकर पूछा? तो इस पर उसने कोई भी आपत्ति नहीं जताई। वहीं बुजुर्ग दूल्हा की पत्नी की मौत हो चुकी थी उसके दो बेटा भी हैं, जो शादीशुदा हैं। दोनों बाहर रहते है। घर में वह अकेला रहता था और काम करने काफी परेशानी होती थी। इसलिए उसने निकाह किया।