Video: आस्था के दर पर आग का तांडव, आत्मविश्वेश्वर मंदिर में पुजारी समेत 7 लोग झुलसे, मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 09:56 AM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक बड़ा हादसा हुआ है। चौक स्थित आत्मविश्वेश्वर मंदिर में अचानक आग लग गई जिसकी चपेट में आने से मंदिर के पुजारी सहित 7 लोग झुलस गए। सभी घायलों को पास के जीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। गनीमत यह रही कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के अनुसार यह घटना तब हुई जब मंदिर को एक प्राचीन धर्मस्थल की तर्ज पर सजाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक आग लग गई जिसने देखते ही देखते पूरे मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया। शुरुआती जांच में ऐसा माना जा रहा है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।

 

 

आग की खबर सुनते ही स्थानीय लोग और पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने झुलसे हुए लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जताया दुख

इस घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, "वाराणसी के मां संकठा जी मंदिर के बगल में श्री आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में आग लगने और कई श्रद्धालुओं के झुलसने की सूचना दुखद है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News