दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 8 हजार पार, 24 घंटे में 98 मरीजों की मौत

Friday, Nov 20, 2020 - 08:12 AM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है और गुरुवार को यहां इस संक्रमण के 7,546 नए मामले दर्ज किए गए गए तथा 98 मरीजों की मौत हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 7,546 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 5,10,630 हो गई। वहीं 98 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 8,041 हो गई। 

यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 6658 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर घटकर 89.96 पर आ गई है,जबकि सक्रिय मामलों की दर 9.03 है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नए मामले अधिक होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई और यह अब 43,221 हो गए हैं। 


 

Pardeep

Advertising