3 लोगों को जिंदगी दे गया ब्रेन डेड पेशेंट, ग्रीन कोरिडोर बना 3 घंटे में पुणे पहुंचाई किडनी

Wednesday, Jun 29, 2016 - 01:19 PM (IST)

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक के एक अस्पताल में भर्ती 69 वर्षीय ब्रेन डेड मरीज के लीवर और किडनी को प्रत्यारोपित कर तीन मरीजों को नई जिंदगी दी गई जबकि उनकी आंखें नेत्र अस्पताल को दान कर दी गईं। ठाणे जिले के शाहपुर तालुका के रहने वाले सुभाष मुलजी भानुशाली को ठाणे के ऋषिकेश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया।

भानुशाली की आखिरी इच्छा के मुताबिक उनके परिवार ने शरीर के अंगों को दान करने का निर्णय लिया। जिसके बाद चिकित्सकों ने उनके लीवर को वहां से लगभग 232 किलोमीटर दूर पुणे के अस्पताल में भर्ती एक मरीज के लिए भेजा। लीवर को पहुंचाने के लिए पुलिस ने ग्रीन कोरिडोर का निर्माण किया था जिसकी मदद से इस दूरी को तय करने में एंबुलेंस को महज तीन घंटे 35 मिनट का समय लगा। उनके किडनी को अस्पताल के ही दो मरीजों को प्रत्यारोपित किया गया जबकि आंखों को सुशील नेत्र अस्पताल को दान कर दिया गया।  

Advertising