Gambia में 66 बच्चों की मौत का जिक्र कर WHO ने भारतीय कंपनी के कफ सिरप को लेकर जारी किया अलर्ट

Thursday, Oct 06, 2022 - 06:46 AM (IST)

इंटरनेशल डेस्कः विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि वह मेड-इन-इंडिया कफ सीरप की जांच कर रहा है। यह कफ सीरप पीने से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भारत की मेडेन फार्मासिटिकल्स कंपनी ने चार कफ एंड कोल्ड सीरप बनाए थे। ये मौतें इसी से हुईं। 

डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट किया- डब्ल्यूएचओ ने मेडिकल प्रोडक्ट को लेकर अलर्ट जारी किया। यह अलर्ट गाम्बिया में पाई गईं 4 दूषित दवाओं को लेकर जारी किया गया है। संभव है कि इसका संबंध किडनी की गंभीर बीमारी और 66 बच्चों की मौत से हो। युवा जिंदगियों का जाना उनके परिवारों के लिए सदमा है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा- इन चार तरह के कफ एंड कोल्ड सीरप को भारत की मेडेन फार्मासिटीकल लिमिटेड ने बनाया है। डब्ल्यूएचओ अब इस कंपनी और भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर इस घटना की जांच करेगा। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि फिलहाल इस दूषित दवा की पहचान केवल गाम्बिया में ही हुई है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन सभी देशों को इस प्रोडक्ट की पहचान करने और इन्हें हटाने की अनुशंसा करता है। ताकि, मरीजों को नुकसान से बचाया जा सके।

Pardeep

Advertising