राज्य में कोरोना से 15 की मृत्यु, 654 नए कोरोना मामले

Friday, Aug 21, 2020 - 07:45 PM (IST)

जम्मू  (सतीश) : जम्मू कश्मीर में आज का दिन काफी कष्टदायक रहा क्योंकि कोरोना से जम्मू कश्मीर में आज सबसे अधिक 15 मौतें हुई। वहीं 654 कोरोना के नए केस भी सामने आए। नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 31,371 हो गई है। अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 593 तक पहुंच गया है।  आज तक जम्मू कश्मीर में 8,44,641 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 8,13,270 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 4,26,670 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 42,078 लोगों को रखा गया है और 6973 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 43,232 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि  3,33,794 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। आज कश्मीर संभाग से 540 और जम्मू संभाग से 114 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई। कुल 654 मामलों में से 49 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 605 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। यानि अब बाहरी राज्यों के मुकाबले स्थानीय लोग अधिक कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं।

स्थानीय लोगों का संक्रमण रोकना अत्यंत आवश्यक है और सरकार के सभी दिशा निर्देश धरे के धरे दिखाई दे रहे हैं। अब तक जम्मू संभाग से 41 और कश्मीर संभाग से 552 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। श्रीनगर में अब तक कोरोना से 189, बारामूल्ला में 93, पुलवामा में 42, बडगाम में 50, अनंतनाग में 44, कुलगाम में 31, शोपियां में 27, कुपवाड़ा में 40, बांदीपुरा में 22, गांदरबल में 14 मौतें कश्मीर संभाग से हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 29, राजौरी में 3, कठुआ में 1, ऊधमपुर में 2, रामबन में 1, साम्बा में 1, डोडा में 2 और पुंछ में 2 कोरोना रोगी की मौत हुई है।  जम्मू कश्मीर में अब तक 23,805कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 5352 और कश्मीर संभाग से 18,453 रोगी ठीक हुए हैं। आज 580 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 461 और जम्मू संभाग से 119 लोग ठीक हुए हैं।

 

जम्मू कश्मीर में अब तक 31,371 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 6876 जम्मू संभाग और 24,495 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में कुल 6973 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 1483 और कश्मीर में 5490 मामले एक्टिव हैं। आज सबसे अधिक 206 मामले श्रीनगर से मामले सामने आए हैं। बारामूल्ला में 51, पुलवामा में 33, बडगाम में 68, अनंतनाग में 45, कुलगाम में 40, कुपवाड़ा में 29, बांदीपुरा में 52, गांदरबल में 16, जम्मू में 63, राजौरी में 3, कठुआ में 11, ऊधमपुर में 13, रामनब में 2, साम्बा में 2, डोडा में 11, पुंछ में 2, रियासी में 2 और किश्तवाड़ में 5 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हैं। आज कश्मीर संभाग के केवल शोपियां जिले को छोडक़र अन्य शेष सभी जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए। 

 

Monika Jamwal

Advertising