31 साल छोटी Girlfriend के लिए उड़ाता है लाखों, विदेश हॉलिडे से लेकर महंगे डिनर तक सब कुछ... बोले- हम नाइट्स पर...

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 02:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क। प्यार और रिश्ते अक्सर उम्र, सरहद या सामाजिक बंधनों की परवाह नहीं करते लेकिन जब रिश्तों में बड़ा उम्र का फासला होता है तो उन्हें अक्सर आलोचना और नफरत का सामना करना पड़ता है। ब्रिटेन की रहने वाली 31 वर्षीय गिगी (Gigi) और उनके 62 वर्षीय पार्टनर टिम (Tim) की प्रेम कहानी ऐसी ही है जो पिछले 15 महीनों से साथ हैं। अपनी उम्र से आधी प्रेमिका को खुश रखने के लिए टिम उन पर खुलकर पैसे खर्च करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर गिगी को लगातार 'गोल्ड डिगर' कहा जाता है।

PunjabKesari

15 महीनों में 350 डेट्स और 6 विदेश यात्राएं

कंटेंट क्रिएटर गिगी ने व्हाट्स द जैम (What’s The Jam) को बताया कि उम्र के इस बड़े फासले के बावजूद उनका रिश्ता सच्चा और प्यार भरा है। टिम अपनी गर्लफ्रेंड को अब तक 350 से अधिक डेट नाइट्स पर ले जा चुके हैं और वे 15 महीनों में छह विदेश यात्राएं पूरी कर चुके हैं। गिगी ने कहा, "लोग मुझे जितना चाहें उतना गोल्ड डिगर कह सकते हैं पर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम डेट नाइट्स पर जाना बहुत पसंद करते हैं। कुछ हफ्तों बाद हम जापान जा रहे हैं जिसके लिए हम बहुत उत्साहित हैं।"

यह भी पढ़ें: दिल दहला देने वाली घटना: गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी भीषण आग, आधा दर्जन घर राख, 8 लोग झुलसे

PunjabKesari

उम्र के अंतर पर गिगी ने कहा, "जैसे ही लोगों को पता चलता है कि मेरा पार्टनर 62 साल का है और मैं 31 साल की हूं, वे मान लेते हैं कि यह पैसे के लिए है लेकिन वे यह नहीं देखते कि मेरा आदमी पैसे की परवाह किए बिना अपनी उम्र के हिसाब से कितना शानदार दिखता है।"

यह भी पढ़ें: Aadhaar Center Location: आपके शहर का Aadhar Center ढूंढना हुआ बेहद आसान, अब इस ट्रिक से लगाएं पता

जेंटलमैन वाला स्वभाव बनाता है रिश्ता मजबूत

गिगी ने अपने पार्टनर टिम की जेंटलमैन वाली आदतों की खूब तारीफ की। उन्होंने बताया कि वे हफ्ते में तीन बार बाहर घूमने जाते हैं, नए फूड्स ट्राय करते हैं और टिम हमेशा बिल का भुगतान करते हैं। गिगी के अनुसार "मैंने हमेशा माना है कि इस तरह से पैसा खर्च करना एक आदमी की मर्दाना ऊर्जा की स्वाभाविक अभिव्यक्ति है। इससे मुझे पता चलता है कि वो मेरी कितनी परवाह और प्यार करते हैं। इसके अलावा वह एक बहुत ही पारंपरिक पुरुष हैं जिसकी वजह से मुझे उनसे लगाव है।" गिगी मानती हैं कि उम्र का अंतर उनके रिश्ते में कोई मायने नहीं रखता।

PunjabKesari

तलाक के बाद हुई थी मुलाकात

टिम जो दो बच्चों के पिता हैं (उनकी एक बेटी की उम्र लगभग गिगी के समान है) अपनी पिछली शादी में तलाक के बाद दो दशकों से अधिक समय तक अकेले रहे थे। उनकी मुलाकात गिगी से जुलाई 2024 में हुई थी।

गिगी ने भी 21 साल की उम्र में शादी की थी लेकिन 8 साल बाद 29 की उम्र में उनका तलाक हो गया। गिगी बताती हैं कि टिम से मिलना उनका अब तक का सबसे प्यार भरा और परिपूर्ण रिश्ता है। उन्होंने यह भी कहा कि वह हमेशा से बड़े पुरुषों के प्रति आकर्षित रही हैं लेकिन इतनी खुश पहले कभी नहीं रही। गिगी ने टिम के बच्चों और उनके परिवार के साथ भी एक अच्छा बॉन्ड बना लिया है और उनके माता-पिता भी टिम को बहुत पसंद करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News