कोरोना की उछाल : 39 यात्रियों सहित 617 नए मामले, 8 ने तोड़ा दम

Thursday, Nov 12, 2020 - 06:38 PM (IST)

जम्मू : जम्मू कश्मीर में वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण ने आज फिर उछाल मारी और गत दिवस के मुकाबले आज 110 अधिक नए मामले सामने आए। आज जम्मू कश्मीर में 617 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 8 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। आज तक जम्मू संभाग से 527 और कश्मीर संभाग से 1039 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। श्रीनगर में 387, बारामूल्ला में 155, बडग़ाम में 95, पुलवामा में 84, कुपवाड़ा में 77, अनंतनाग में 75, बांदीपुरा में 48, गांदरबल में 35, कुलगाम में 48, शोपियां में 35 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 275, राजौरी में 48, ऊधमपुर में 33, डोडा में 49, कठुआ में 33, पुंछ में 22, साम्बा में 25, किश्तवाड़ में 16, रामबन में 18 और रियासी में 8 कोरोना रोगी की मृत्यु हुई है।

 

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस की 25,78,555 सैंपल की रिपोर्ट उपलब्ध हुई है जिनमें से 24,77,587 मामले नैगेटिव पाए गए हैं। वहीं 7,03,126 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि होम क्वारंटाइन मेंं 16,932 लोगों को रखा गया है और 5,578 मरीज अस्पताल आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। घरों में 41,700 लोगों को निगरानी में रखा गया है जबकि 6,37,350 लोगों ने निगरानी अवधि पूरी कर ली है। जम्मू कश्मीर में अब तक 93,824कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनमें जम्मू संभाग से 37,960 और कश्मीर संभाग से 55,864 रोगी ठीक हुए हैं। आज 511 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए, इनमें कश्मीर संभाग से 275 और जम्मू संभाग से 236 लोग स्वस्थ हुए हैं। 


आज कश्मीर संभाग से 391 और जम्मू संभाग से 226 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। कुल 617 मामलों में से 39 बाहरी राज्यों से आने वाले यात्री व 578 स्थानीय व अन्य लोग शामिल हैं। आज सबसे अधिक 153 मामले कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले से मामले सामने आए हैं जबकि जम्मू जिले से 93 मामलों की पुष्टि हुई है। बारामूल्ला में 62, बडगाम में 43, पुलवामा में 18, कुपवाड़ा में 22, अनंतनाग में 34, बांदीपुरा में 29, गांदरबल में 22, कुलगाम में 6, शोपियां में 2, राजौरी में 9, ऊधमपुर में 35, डोडा में 15, कठुआ में 16, पुंछ में 8, साम्बा में 8, किश्तवाड़ में 22, रामबन में 13 और रियासी में 7 कोरोना पाजिटिव मामले सामने आए हंै। जम्मू कश्मीर में अब तक 1,00,968 कोरोना के पाजिटिव मामले हो गए हैं, इनमें से 40,075 जम्मू संभाग और 60,893 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। जम्मू कश्मीर में 5,578 मामले एक्टिव हैं, इनमें से जम्मू संभाग में 1,588 और कश्मीर संभाग में 3,990 मामले एक्टिव हैं। 

Monika Jamwal

Advertising