दिल्ली में कोविड-19 के 614 नए मामले, किसी मरीज की मौत नहीं

Monday, Jun 13, 2022 - 10:50 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 614 नए मामले सामने आए लेकिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर बढ़कर 7.06 प्रतिशत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। यह चार मई के बाद से सर्वाधिक संक्रमण दर है। चार मई को संक्रमण दर 7.6 प्रतिशत से अधिक थी। साथ ही, यह भी कि लगातार चौथे दिन शहर में कोविड-19 के 600 से अधिक मामले सामने आए हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा कि सोमवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,13,412 हो गई और मृतक संख्या 26,221 है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 के 735 मामले सामने आये थे और तीन मरीजों की जान चली गयी थी एवं संक्रमण दर 4.35 फीसद थी। शनिवार को कोविड-19 के 795 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत थी तथा संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी। 

Pardeep

Advertising