दिल्ली में कोरोना के 601 नए मामले, संक्रमण दर 3.64 पर पहुंची

Friday, Jul 15, 2022 - 08:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क- राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 601 नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 से आज किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्धारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण दर 3.64 फीसदी दर्ज की गई है। 
 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कोरोना के 601 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,43,026 हो गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या 26,289 पहुंच गई है। बुलेटिन में कहा गया कि एक दिन पहले 16,499 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में कोरोना से 526 लोगों ने रिकवरी दर्ज की है, इसी के साथ अब तक कुल 19,14,727 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। दिल्ली में अभी 2, 010 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 520 मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी।

 

 

rajesh kumar

Advertising