भारत विरोधी फर्जी खबरें चलाने के आरोप में ब्लॉक किए गए 60 सोशल मीडिया अकाउंट

Thursday, Feb 10, 2022 - 02:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले दो महीनों में भारत विरोधी फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में यूट्यूब चैनल, फेसबुक और इंस्टाग्राम के 60 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है। गुरुवार को केंद्र सरकार ने इस बात की जानकारी दी है। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन ने उच्च सदन में कहा कि यूट्यूब, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित 60 से अधिक खातों को ब्लॉक कर दिया गया है जो फर्जी खबरें फैलाने और राष्ट्र विरोधी सामग्री चला रहे थे।

मंत्री का कहना है कि इनमें से कुछ यूट्यूब चैनल पाकिस्तान से चलाए जा रहे थे।

 

 

Hitesh

Advertising