6 साल के मासूम ने खाने वाली चीज समझ चबा लिया विस्फोटक, मौत

Thursday, Jun 11, 2020 - 11:28 AM (IST)

नेशनल डेस्कः तमिलनाडु के त्रिची जिले में कुछ लोग मछली पकड़ने के लिए विस्फोटक लेकर आए थे लेकिन पास में ही खेल रहे एक 6 साल के बच्चे ने उीसे खाने वाली चीज समय कर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। त्रिची जिले के गांव के ही तीन लोग मछली मारने के लिए देसी विस्फोटक लेकर आए थे। वे कावेरी नदी में मछली मारने का काम करते थे। तीनों लोग कावेरी नदी पर 2 जिलेटिन विस्फोटक की छड़ें लेकर आए थे लेकिन उसे इस्तेमाल किए बिना ही कुछ देर वहां रुके और विस्फोटक लेकर अपने दोस्त बूपथी के घर आ गए।

 

घर के बाहर एक 6 साल का बच्चा खेल रहा था, उसने उस विस्फोटक को उठा लिया और उसे चबा लिया। विस्फोटक बच्चे के मुंह में ही फट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को अस्पताल में ले जाया जाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस को खबर करने की जगह बच्चे के पिता और उसके दोस्त ने किसी तरह के एक्शन से बचने के लिए बच्चे का उसी रात अंतिम संस्कार कर दिया। खबर मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनकी तलाश कर रही जो देसी बम बना रहे हैं। साथ ही जांच की जा रही है कि देसी बम किस लिए तैयार किए जा रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising