खड़गे के भाषण से हटाए गए 6 शब्द, बोले-एक बार पूछ लेते तो मैं मतलब समझा देता...कुछ गलत नहीं कहा

Thursday, Feb 09, 2023 - 01:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बुधवार को दिए गए भाषण में से छह शब्दों को कार्यवाही से हटाए जाने पर आज आपत्ति की और कहा कि उनके शब्द नियम के तहत थे। खड़गे ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद कहा कि उन्होंने अपना भाषण नियम के तहत दिया था और उसमें कोई आरोप नहीं लगाए गए थे।

 

सभापति को चंद शब्दों पर संशय था तो वह उनसे पूछ सकते थे। उन्होंने कहा कि सभापति सदस्यों को भाषण के दौरान बारबार टोकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बचाव में जो सदस्य आते हैं उन्हें भी वे टोकते हैं।'' इससे पहले कांग्रेस के प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि विपक्ष के नेता ने कल संसद में भाषण के दौरान जिन शब्दों का प्रयोग किया था वे संसदीय थे।

 

उन्होंने कहा कि जो शब्द हटाए गए उन्हेें कार्यवाही का हिस्सा बनाए रखा जाना चाहिए। सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा नियम 267 के तहत दिए  गए नोटिस को अस्वीकार किए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने सदन से वहिर्गमन किया। नियम 267 के तहत सिंह के अलावा तेलंगना राष्ट्र समिति के के केशव राव ने भी नोटिस दिया था लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया।

Seema Sharma

Advertising