इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा 6 माह का मासूम, जान बचाने के लिए चाहिए 12 करोड़
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 03:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क. राजस्थान में 6 महीने के बच्चे युवराज को दुर्लभ जेनेटिक बीमारी स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) टाइप-1 का सामना करना पड़ रहा है। इस बीमारी के इलाज के लिए उसे जोलगेनेस्मा नामक एक महंगा इंजेक्शन लगवाना आवश्यक है, जिसकी कीमत 17 करोड़ रुपए है।
युवराज के पिता मनीष उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर में ट्रैक मशीन में सहायक के पद पर कार्यरत हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए रेलवे विभाग ने उनकी मदद करने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने जानकारी दी कि राजस्थान में कार्यरत रेलवे के सभी 49,000 अधिकारी और कर्मचारी अप्रैल महीने में एक दिन की सैलेरी देंगे। इस पहल से करीब 12 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है, जो इस महंगे इलाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान देगा।
युवराज की बीमारी के इलाज में मदद करने के लिए विभाग ने यह कदम उठाया है और रेलवे कर्मचारियों की एकजुटता से उम्मीद की जा रही है कि इस राशि से युवराज का इलाज संभव हो सकेगा।