बिहार में बड़ा ट्रेन हादसा: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे पटरी से उतरे, 4 यात्रियों की मौत, 100 से ज्यादा घायल
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 06:21 AM (IST)
नेशनल डेस्कः नई दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से असम के कामाख्या तक जा रही 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 21 डिब्बे बुधवार को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत और 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
#WATCH | North East Express train derailment: Visuals from Primary Health Centre, Brahampur where some of the injured passengers have been admitted
— ANI (@ANI) October 11, 2023
As per the General Manager of East Central Railway, 4 people died and several were injured after 21 coaches of the North East… pic.twitter.com/UOAC2FbuaA
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे रात करीब नौ बजकर 35 मिनट पर बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद आस-पास के स्थानीय लोग डिब्बों से लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़े।
VIDEO | Several coaches of 12506 Down North East Express derailed on the down line of Raghunathpur station in Bihar earlier today. More details are awaited. pic.twitter.com/h9l5giFXOW
— Press Trust of India (@PTI_News) October 11, 2023
बुधवार रात 9.35 बजे बेपटरी हुई ट्रेन
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बुधवार की रात 9.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने बचाव और चिकित्सकीय दल मौके पर भेज दिए हैं। रेलवे ने यात्रियों के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।'' रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक दीपक कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चिकित्सकीय दल घटनास्थल पर भेजे गए हैं।'' उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने बक्सर शहर के अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया है।
बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल के अनुसार, 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहा हैं। 4 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों में 20 की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया है। मौके पर एसडीआरएफ और एनडीआर की टीम पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया के इस दुर्घटना की खबर के बाद मेडिकल टीम और अधिकारियो के साथ-साथ दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।
