रेलवे स्टेशन पर थूकने और कूड़ा फैलाने के आरोप में 581 लोगों पर लगा जुर्माना, 1 लाख से अधिक की वसूली

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 12:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व तट रेलवे के अधिकारियों ने मार्च महीने के दौरान ओडिशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाने और थूकने के आरोप में 581 लोगों पर जुर्माना लगाया। अधिकारियों ने बताया कि यह कदम रेलवे परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और सफाई में सुधार लाने के उद्देश्य से उठाया गया था।
PunjabKesari
मार्च में कुल 1,17,100 रुपए का जुर्माना वसूला गया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि स्वच्छता नियमों को सख्ती से लागू करने और यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन किया गया है। यह कार्य बल स्टेशन प्रबंधकों, टिकट कलेक्टरों और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर काम करता है।
PunjabKesari
इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को लेकर सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश भी प्रसारित किए जाते हैं। साथ ही, पोस्टर और बैनर वितरित किए जाते हैं ताकि लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हों।

विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि पूर्व तट रेलवे अब अपने अधिकार क्षेत्र के सभी स्टेशनों पर सख्त निगरानी रखेगा। इसका उद्देश्य सभी यात्रियों के लिए एक स्वच्छ और आरामदायक वातावरण प्रदान करना है।

ये भी पढ़ें...
नांदेड़ में बड़ा हादसा: कुएं में गिरा ट्रैक्टर, 6 मजदूरों के डूबने की आशंका

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के अलेगांव गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। खेतों में काम करने जा रहे मजदूरों को ले जा रहे ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने के बाद वह एक खुले कुएं में गिर गया। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में छह लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News