पुडुचेरी में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले

Friday, Oct 22, 2021 - 02:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केन्द्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 57 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार केन्द्र शासित प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना परीक्षण के दौरान 3,126 लोगों में से 57 लोग संक्रमित पाए गए जबकि गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए थे।

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से कुल 56 लोग स्वस्थ हो हुए हैं। इनमें 27 पुडुचेरी क्षेत्र से, 18 कराईकाल, छह यानम और पांच माहे से हैं। मौजूदा समय पुडुचेरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के 69 मामले, कराईकाल क्षेत्र में आठ, यानम में चार और माहे में 12 मामले सक्रिय है। अभी तक केन्द्रशासित प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से 1,27,621 पीड़ति है जबकि 1,853 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 1,25,314 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अभी भी प्रदेश में 454 कोरोना मामले सक्रिय हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.82 फीसदी, मृत्यु दर 1.46 फीसदी और रिकवरी दर 98.19 फीसदी है। प्रदेश में अब तक लगभग 10,92,656 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है

 

Hitesh

Advertising