नोटबंदी के बाद 55 लोगों की मौत, कांग्रेस ने कहा-मुआवजा दें और माफी भी मांगे सरकार

Sunday, Nov 20, 2016 - 12:12 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि 500 रुपए और 1000 रुपए के नोट को बंद करने के नरेंद्र मोदी सरकार के ‘तुगलकी फरमान’ के बाद से पिछले 10 दिनों में 55 लोगों की मौत हो चुकी है। पार्टी ने प्रधानमंत्री से बिना शर्त माफी मांगने तथा मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।
 

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) प्रमुख अजय माकन ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 10 दिन में 55 निर्दोष लोगों की जान गई। उनका क्या दोष था? हृदय विदारक घटनाओं ने मोदी सरकार के तुगलकी फरमान की हकीकत को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कल दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश मार्च करेगी और 23 नवंबर को प्रधानमंत्री निवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। 

Advertising