अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए 55.45 करोड़ जारी
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 08:45 PM (IST)
चंडीगढ़, 2 फरवरी (अर्चना सेठी) अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रावधान के तहत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 86,583 विद्यार्थियों के लिए 55.45 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करना पंजाब सरकार की प्राथमिकता है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अत्यंत गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को शिक्षा पूरी करने में सहायता प्रदान करना है। इसके अलावा, शेष विद्यार्थियों को भी जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा।
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए भी पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मंत्री ने आगे कहा कि इस राशि के जारी होने से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के जीवन स्तर में सुधार आएगा।