RCB vs SRH : हैदराबाद ने बेंगलुरु को 25 रनों से हराया, IPL इतिहास में पहली बार एक मैच में बने 549 रन

Tuesday, Apr 16, 2024 - 01:09 AM (IST)

नेशनल डेस्कः आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एसआरएच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। इसके साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ी स्कोर भी खड़ा कर दिया था। इसके जवाब में आरसीबी 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन सकी। आरसीबी बनाम एसआरएच मुकाबले में कुल 549 रन बने है, जो टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। 

आरसीबी को हैदराबाद ने 288 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में आरसीबी ने भी 262 रन बना दिए। वहीं पूरे मुकाबले में कुल 549 रन बने है। आरसीबी के लिए दिनेश कार्तिक ने 35 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए। इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस ने 62 रनों की पारी खेली। लेकिन फिर भी टीम को ऐतिहासिक मुकाबले में 25 रनों से हार झेलनी पड़ी है। 

टीम के लिए विराट कोहली 42, कप्तान फाफ डुप्लेसिस 62, विल जैक्स 7, रजत पाटीदार 9, सौरव चौहान 0, दिनेश कार्तिक 83, महिपाल लोमरोर 19, अनुज रावत नाबाद 25 और विजयकुमार वैशाख ने नाबाद 1 रन बनाया। इस हार के साथ टीम को आईपीएल 2024 में छठी हार का सामना करना पड़ा है। अब तक टीम ने सिर्फ एक जीत हासिल की है।

Pardeep

Advertising