UAE में 29, सऊदी अरब में 12... विदेशी सरजमीं पर 54 भारतीयों को मिली मौत की सजा
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 08:26 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_20_26_112928256death.jpg)
नई दिल्ली: सरकार ने बृहस्पतिवार को संसद को बताया कि विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक विदेशी अदालतों द्वारा मौत की सजा पाने वाले भारतीय नागरिकों की संख्या 54 है। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। सरकार से पूछा गया था कि क्या केंद्र यमन की एक अदालत द्वारा मौत की सजा सुनाई गई निमिषा प्रिया की जान बचाने के लिए कोई उपाय कर रहा है। साथ ही उनसे उन भारतीय नागरिकों की संख्या भी पूछी गई थी जिन्हें विदेशी अदालतों ने मौत की सजा सुनाई है।
54 भारतीय नागरिकों को मौत की सजा
मंत्री ने अपने जवाब में कहा, ‘‘मंत्रालय के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार, विदेशी अदालतों ने 54 भारतीय नागरिकों को मौत की सजा सुनाई है।'' यह पूछे जाने पर कि सरकार ऐसे नागरिकों के जीवन को बचाने के लिए क्या सक्रिय उपाय करती है, सिंह ने कहा, ‘‘भारत सरकार विदेशों में भारतीयों के कल्याण को उच्च प्राथमिकता देती है और संकट में पड़ने वाले लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान करती है, जिसमें सुश्री निमिषा प्रिया का मामला भी शामिल है। सरकार इस मामले में हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है।''
संयुक्त अरब अमीरात में सबसे ज्यादा
मंत्रालय से बहरीन, इराक, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीयों की कुल संख्या के बारे में भी पूछा गया था। सिंह ने अपने जवाब में इन देशों के आंकड़े साझा किए जिसके अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में 29, सऊदी अरब में 12, कुवैत में तीन और कतर में एक भारतीय नागरिक को मौत की सजा सुनाई गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘विदेश में भारतीय मिशन या पोस्ट सजा पाए भारतीय नागरिकों को हरसंभव सहायता प्रदान करते हैं...भारतीय मिशन जेलों का दौरा करके और संबंधित विदेशी देशों के न्यायालयों, जेलों, लोक अभियोजकों और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ उनके मामलों पर अनुवर्ती कार्रवाई करके राजनयिक पहुंच प्रदान करते हैं। जेल में बंद भारतीय नागरिकों को अपील दायर करने, दया याचिका दायर करने सहित विभिन्न कानूनी उपायों की तलाश में भी मदद की जाती है।''
विदेशी जेलों में बंद हैं 10,152 कैदी
एक अन्य सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार, ‘‘वर्तमान में विदेशी जेलों में विचाराधीन कैदियों सहित भारतीय कैदियों की कुल संख्या 10,152 है।'' मंत्रालय के पास उपलब्ध सूचना के अनुसार विदेशी जेलों में बंद भारतीय विचाराधीन कैदियों की संख्या फिलहाल 2,684 है।