संसद में आने से क्यों घबरा रहे हैं पीएम मोदी: राहुल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली:  नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष एकजुट होकर सरकार की मुश्किलें बढ़ा रहा है। अपना विरोध मुखर करते हुए एकजुट विपक्ष आज संसद भवन के बाहर धरना दे रहा है। 

राहुल गांधी ने साधा मोदी पर जमकर निशाना
इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर जमकर निशाना साधा और संसद में बयान देने की मांग की। राहुल ने कहा कि जब पीएम कॉसट्र्स में भाषण दे सकते हैं तो संसद में आकर बहस में दिक्कत क्यों?  राहुल ने मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री संसद में आने से घबरा क्यों रहे हैं? 

राहुल ने उठाए मोदी के नोटबंदी के फैसले पर प्रश्न
मोदी के नोटबंदी के फैसले पर प्रश्न उठाते हुए राहुल ने कहा कि इस फैसले के बारे में देश के वित्तमंत्री तक को नहीं मालूम था। इस फैसले की वजह से करोड़ों लोगों का नुकसान हुआ है। राहुल गांधी ने कहा, पूरा विपक्ष इस बात पर एकजुट है कि पीएम मोदी संसद में नोटबंदी पर पूरी बहस के दौरान बैठें और नोटबंदी घोटाले की जेपीसी जांच हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News