जब सड़क पर पलट गई नए नोटों से भरी लॉरी

Monday, Nov 14, 2016 - 04:17 PM (IST)

रायचूर: कर्नाटक के रायचूर जिले में 500 और 2000 रुपयों के नए नोटों से लदी एक लॉरी आज पलट गई।   सूत्रों के अनुसार यह घटना जिले के सिंदानूर तालुक के तुवीकला गांव के निकट हुई। मैसूर की प्रिंटिग प्रेस से रायचूर के विभिन्न बैंकों में वितरण के लिए नए नोटों को ले जा रही यह लॉरी अनियंत्रित होकर राजमार्ग से खेतों में जा गिरी। 

दुर्घटना के बाद नए नोटों के बंडल सड़क पर ही बिखर गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच बिखरे नोटों को अपने कब्जे में ले लिया। इस लारी के पीछे भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारियों के अलावा चार गाडिय़ां भी चल रही थी और उन्होंने तत्काल नए नोटों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए कदम उठाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।  
 

Advertising