नोटबंदी से तेलंगाना को तीन हजार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान

Thursday, Nov 24, 2016 - 12:21 PM (IST)

हैदराबाद: नोटबंदी के कारण तेलंगाना सरकार को चालू वित्त वर्ष में राजस्व में तीन हजार करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रेड्डी सुब्रामण्यम और उपसचिव अनामिका सिंह का दो सदस्यीय केंद्रीय दल नोटबंदी के कारण राज्य को होने वाले नुकसान का आंकलन करने के लिए कल हैदराबाद पहुंचा। दल अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपेगा। 

राज्य के मुख्य सचिव राजीव शर्मा ने बैंक अधिकारियों और दौरे पर आए केंद्रीय दल के सदस्यों के साथ सचिवालय में मुलाकात करने के बाद कहा कि नोटबंदी के कारण सरकार को भूमि पंजीकरण, परिवहन, शराब और व्यापारिक कर से मिलने वाले राजस्व में काफी कमी आई है। 
 

शर्मा ने कहा कि नोटबंदी के कारण मजदूरों, छोटे किसानों के अलावा छोटे व्यपारियों को भी काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। एक बैठक को संबोधित करते हुए राज्य के राजस्व विभाग के मुख्य सचिव अजय मिश्रा ने कहा कि नोटबंदी के कारण उत्पादन एवं व्यापारिक कर विभाग को प्रतिमाह 50 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।   
 

Advertising