नोटबंदी को लेकर PM मोदी ने जनता से पूछे 10 सवाल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के 8 नवंबर से 500/1000 के पुराने नोटों पर बैन लगाने के फैसले को लेकर देश में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही प्रकार की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

 

नोटबंदी को लेकर मोदी ने मांगी जनता से राए
इसी को लेकर अब पीएम मोदी ने जनता से सीधे बात करने और उनकी राय जानने का निर्णय लिया है। पीएम ने आज अपने एप पर नोटबंदी को लेकर जनता से सीधे राय मांगी है। मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से सुबह 11.25 बजे ट्वीट किया, 'करंसी नोट्स के संबंध में लिए गए फैसले पर मैं आपका शुरुआती नजरिया जानना चाहता हूं। एनएम ऐप पर सर्वे में हिस्सा लें। इस सर्वे के पीछे पीएम मोदी का मकसद यह जानना है कि लोग नोटबंदी पर क्या सोचते हैं? उन्हें कैसी-कैसी दिक्कतें आ रही हैं? और साथ ही देशहित में और क्या बेहतर किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए पीएम ने जनता से दस सवालों पर जवाब मांगा है। आईए आपको भी बतातें है कौन से हैं वो दस सवाल।


 

 

मोदी ने पूछे जनता से दस सवाल
1. नोटबैन पर सरकार के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?
2. क्‍या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?
3. क्‍या आपको लगता है कि भ्रष्‍टाचार और कालेधन के खिलाफ लडऩा चाहिए?
4. भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्‍या सोचते हैं?  
5. नोटबंदी के फैसले पर आप क्‍या सोचते हैं?
6. क्‍या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्‍टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा।  
7. नोटबंदी के फैसले से उच्‍च शिक्षा, रियल स्‍टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?
8. नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?
9. भ्रष्‍टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं?
10. क्‍या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News