PM मोदी ने राजनीति के लिए मां को लाइन में लगाया: केजरीवाल

Tuesday, Nov 15, 2016 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 97 वर्षीय हीराबा के मंगलवार को करंसी बदलवाने के लिए खुद चलकर गांधीनगर के एक बैंक जाने के पीछे पीएम नरेंद्र मोदी की राजनीति करार दिया है। 

केजरीवाल ने किया ट्वीट
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि नोट बदलने के लिए मां को लाइन में लगाकर ठीक नहीं किया। कभी लाइन में लगना हो तो मैं खुद लाइन में लगूंगा, मां को लाइन में नहीं लगाऊंगा।

नोट चेंज करने खुद बैंक पहुंचीं मोदी की मां
आपको बता दें कि मोदी की मां हीराबा ने आज यहां आम लोगों की तरह कतार में लग कर बैंक में अपने पुराने नोट बदले।  हीराबा ने यहां रायसण स्थित ओरियेंटल बैंक ऑफ कामर्स की शाखा में अपने परिजनों के साथ पहुंच कर न केवल नोट बदली करने का फार्म भरा बल्कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनी कतार में आकर काउंटर से पैसे भी लिए।  हीराबा ने बैंक कर्मी को पांच पांच सौ के कुल नौ नोट (कुल 4500) दिए जिनके बदले में उन्हें दो हजार का एक नया नोट तथा एक सौ के पांच और दस दस रुपए के दो बंडल बैंक की ओर से सौंपे गए।  बैंक कर्मी और आम लोगों ने प्रधानमंत्री की मां के स्वयं बैंक आने की सराहना की। 


 

Advertising